Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार लघु उद्यमी योजना 2024

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार सरकार नें राज्य के गरीब परिवारों के एक सदस्य को रोजगार करने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 (Bihar Laghu Udyami Yojana 2024) के तहत 2 - 2 लाख रुपयें देगी जिसे बिहार सरकार वापस नहीं लेगी।

दोस्तों हम आपको बता दे की बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट नें मंगलवार को बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 को मंजूरी दे दी हैं। अगर आप Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के तहत ₹200000 का अनुदान पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार लघु उद्यमी योजना 2024
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 फाइल फोटों


नोट

  • बिहार में 94.33 लाख गरीब परिवारों को रोजगार के लिए सरकार देगी दो-दो लाख रुपये
  • 62 व्यवसाय चिन्हित कियें गयें हैं जिसके लिए सरकार पैसे देगी और वापस नहीं लेगी 
  • आधार कार्ड पर बिहार का स्थाई पता होना जरूरी
  • 3 किश्तों में मिलेगा पूरा पैसा 

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Overview

Post NameBihar Laghu Udyami Yojana
Post Typeसरकारी योजना / Sarkari Yojana
Yojana NameBihar Laghu Udyami Yojana
Departmentsबिहार उद्योग विभाग
Scheme Nameमुख्य मंत्री गरीब कल्याण योजना
Official WebsiteClick Here

Bihar Laghu Udyami Yojna Kiya Hai | बिहार लघु उद्यमी योजना क्या हैं?

बिहार लघु उद्यमी योजना बिहार सरकार द्वारा संचालित एक योजना है जिसके तहत बिहार के 94.33 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपयें सरकार देगी इसके लिए आवेदन कब से शुरू किया जाएंगे, आवेदन ऑफलाइन या ऑनलाइन किसके माध्यम से लिए जाएंगे, इसके बारे में बिहार सरकार की ओर से कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी केवल एक पेपर के माध्यम से दी गई है जिसमें Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के बारे में बात की जा रही हैं.

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Project List : बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 परियोजना सूची

दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के तहत हमें क्या लाभ मिलेगा, तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, इस योजना के तहत आपको क्या लाभ होगा इसके बारे में सारी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है.
उद्योग खाघ प्रसंस्करण
  • आटा
  • सत्तू  एंव बेसन उत्पादन
  • मसाला
  • नमकीन
  • जैम / जैली
  • सॉस
  • नूडल्स
  • पापड़ व बढ़ी
  • आचार
  • मुरब्बा
  • फलों का जूस
  • मिठाई उत्पादन आदि।
लकड़ी के फर्नीचर उद्योग
  • बढईगिरी
  • बांस के सामान
  • फर्नीचर के सामान
  • नाव निर्माण
  • लकड़ी निर्माण आदि।
निर्माण उद्योग
  • सीमेट की जाली
  • दरवाजा व खिड़की
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान आदि।
दैनिक उपभोक्ता सामग्री
  • डिटर्जेन्ट पाऊडर
  • साबुन व शैम्पू
  • बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई
  • मोमबत्ती उत्पादन आदि।
ग्रामीण इंजीनियरिग
  • कृषि यंत्र निर्माण
  • गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई
  • मधुमक्खी का बक्सा
  • आभूषण वर्कशॉप
  • स्टील का बॉक्स
  • स्टील का अलमीरा
  • हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण आदि।
सेवा उद्योग
  • सैलून
  • ब्यूटी पार्लर
  • ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स आदि।
विविध उत्पादन
  • सोना / चांदी जेवर निर्माण
  • केला  रेशा निर्माण
  • फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण आदि।
टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पाद
  • रेडीमेड वस्त्र
  • कसीदाकारी
  • बेडशीट
  • तकिया कवर निर्माण
  • मच्छरदानी
  • मछली पकड़ने का जाल निर्माण आदि।
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पाद
  • चमड़े का जैकट
  • चमड़े का जूता
  • चमड़े के बैग
  • बेल्ट
  • वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण
  • चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण आदि।
हस्तशिल्प
  • पीतल ब्रास नक्काशी
  • काष्ठ कला आधारित उद्योग
  • पत्थर की मूर्ति निर्माण
  • जूट आधारित क्राफ्ट
  • लाह चूड़िया निर्माण
  • गुड़िया एंव खिलौना निर्माण
  • टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और
  • कुम्हार आदि। 
Electricial and Electronics Or IT Based
  • Fan Assembeling
  • Stablizer
  • Inverter
  • UPS
  • CVT Assembling
  • IT Business Center Etc. 
Repair & Maintainance
  • Mobile & Charger Repairing
  • Auto Gerage
  • A/C Repairing
  • 2 Wheel Repairing
  • Tyer Retrading
  • Diesel Engine and Pump Repairing
  • Motor Binding Etc.

Benefits of Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के लाभ

दोस्तों हम आपको बता दें कि बिहार लघु योजना 2024 के लाभ किन वर्गों के लाभार्थी को मिलेगा दोस्तों इसके बारे में सारी जानकारी आपको नीचे टेबल में विस्तार से बताई गई है.

कोटिगरीब परिवार
सामान्य वर्ग10,85,913
पिछड़ा वर्ग24,77,970
अत्यंत पिछड़ा वर्ग33,19,509
अनुसूचित जाति23,49,111
अनुसूचित जनजाति2,00,809


Eligibility Criteria For Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 बिहार लघु उद्यमी योजना पात्रता 

  • बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं:
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय 6000 रुपये होनी चाहिए। 
  • बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 (अनुसूचित जाति/जनजाति , अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला , युवा अल्पसंख्यक) में लाभ प्राप्त कर चुके लाभुको को इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जायेगा। 
  • बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत सभी वर्गों के आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 Documents List : बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 दस्तावेज सूची

  • आयु का सत्यापन संबंधित दस्तावेज (मैट्रिक सर्टिफिकेट जिसपे जन्म तिथि अंकित हो / जन्म प्रमाण पत्र /पैन कार्ड/ आधार कार्ड)
  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र* (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)
  • बैंक स्टेटमेंट / रद्द चेक / पासबुक* (जिसमे खाता संख्या और IFSC कोड अंकित हो)
  • हस्ताक्षर की फोटो
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)

Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024 Dates

EventsDates
Apply Start Date05-02-2024
Apply Last Date20-02-2024
Registration Mode Online

Bihar  Laghu Udyami Yojana 2024 Cost : बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 की लागत

दोस्तों बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 की कुल लागत 1250 करोड़ की हैं सरकार इस वर्ष यानी अगले ढ़ाई महीने में इस योजना पर 250 करोड़ और अगले वित्तीय वर्ष (2024- 25) में योजना पर 1000 करोड़ खर्च करेगी। पहली किस्त परियोजना लागत का 25%, दूसरी किस्त 50% और तीसरी किस्त 25% होगी। यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी है।

निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि बिहार लघु उद्यमी योजना क्या हैं, बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 से मिलने वालें लाभ कौन कौन सा है, बिहार लघु उद्यमी योजना का लाभ किन्हें मिलेगा, बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं इसके बारें में बताया हैं। 
आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो कमेंट बॉक्स में हम से जरूर पूछें।

इसें भी पढ़े
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.