Today Taza Time वेबसाइट पर आपका स्वागत है।
मैं योगेन्द्र ततमा मैं www.todaytazatime.in ब्लॉग का फाउंडर हूँ।
हमारा वेबसाइट का मकसद देश में रहने वाले प्रत्येक लोगों को ताजा खबरें, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, बायोग्राफी तथा क्रिकेट की जानकारी एक दम सरल भाषा हिंदी में देना हैं, ताकि आप सभी को आसानी से समझ में आ सकें।
मेरी कहानी : My Story
मेरा नाम योगेन्द्र ततमा हैं, मैं बिहार के एक छोटे गाँव से हूँ, मेरे गाँव का नाम निशहारा हैं।
मैं अपनी पढ़ाई की बात करुं तो मैंने अपनी प्रथामिक शिक्षा अपने गाँव के स्कूल से पूरी की हैं मैंने वर्ष 2020 में बैचलर ऑफ आर्ट्स [BA] की पढ़ाई पूरी की हैं।
मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता हूँ मेरे पिताजी बिहार ग्रामीण पुलिस में हैं, और मेरी माँ एक हाउस वाइफ हैं।
मुझे बचपन से ही सोशल मीडिया की रुची थी तथा लोगों को सोशलमीडिया की जानकारी एकदम सरल भाषा में देना हैं, इसलिए मैंने टूडे ताजा टाइम (Today Taza Time) वेबसाइट का स्थापित किया हैं।
मैंने टूडे ताजा टाइम Today Taza Time वेबसाइट क्यूं बनाया
दोस्तों मैंने टूडे ताजा टाइम Today Taza Time वेबसाइट देश में रहने वाले हर तरह के लोगों को ताजा खबरें एकदम सरल भाषा हिंदी में पहुँच सकें तथा लोग मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल तथा क्रिकेट की जानकारी लोगों तक आसानी से पहुँच सकें।