Salaar Movie Yash Entry Conform : क्या सालार में होगा रॉकी भाई यश का कैमियों

Salaar Movie Yash Entry Conform : क्या "सालार" में होगा रॉकी भाई "यश" का कैमियों, सालार के सिंगर नें कर दिया गलती से खुलासा दोस्तों प्रशांत नील की अपकमिंग मूवी "सालार" जो 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं जिसमें अब रॉकिंग स्टार यश का भी कैमियों होगा और यह खुलासा तीर्था सुभाष नें किया हैं। 

Salaar Movie Yash Entry Conform, Salaar Movie, Salaar News
Image Source - YASH INSTA

दोस्तों हम आपको बता दे कि तीर्था सुभाष नें "सालार" मूवी में एक गाना गाया हैं, और उन्होंने गलती से बता दिया कि Salaar Movie Yash Entry Conform हैं। 

जानिए तीर्था सुभाष नें क्या कहा हैं :- 

Salaar Movie Yash Entry Conform, Salaar Movie, Salaar News
Image Source - तीर्था सुभाष INSTA

प्रशांत नील और प्रभाष की Salaar Movie को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
फैंस को लग रहा हैं कि 'सालार' KGF, KGF2 का हिस्सा हैं, और इसमें हमारें रॉकी भाई यश भी जरूर नजर आऐंगे लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान प्रशांत नील नें इसका खंडन करते हुए कहा था कि सालार मूवी और KGF, KGF2 से कनेक्ट नहीं हैं। 

Salaar Movie Yash Entry Conform 

लेकिन अब सच सामने आ गया हैं रॉकिंग स्टार यश इस फिल्म में नजर आऐंगे और इसका खुलासा चाइल्ड आर्टिस्ट तीर्था सुभाष नें किया हैं, हम आपको बता दे कि तीर्था सुभाष सालार के साथ बतौर सिंगर जुड़ी हैं, और उन्होंने एक इंटरव्यू में गलती से कह दिया कि यश का सालार मूवी में कैमियों हैं। 

हम आपकों बता दें कि प्रभाष की सालार मूवी 22 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी मूवी से टक्कर लेनी वाली हैं। 

"सालार" यश, प्रभाष और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म हैं :-

तीर्था सुभाष नें 'एशिया नेट' से बातचीत में बताया कि उन्होंने नें सालार के लिए तीन भाषाओं में एक गाना गाया हैं, इसी दौरान तीर्था सुभाष नें गलती से बता दिया कि यह मूवी यश, प्रभाष और पृथ्वीराज सुकुमारन की हैं। 

यह खबर वाकई में फैंस को खुश करने वाली हैं। 

दोस्तों आपकों क्या लगता हैं क्या सालार में सच में रॉकी भाई यश नजर आऐंगे हमें कमेंट में जरूर बताऐं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.