69th Filmfare Awards 2024 : Winner List, Venue & Tickets Price

Filmfare Awards 2024 : गुजरात टूरिज्म के साथ 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का शुभारंभ शनिवार 27 और 28 जनवरी 2024 तक चलेगा Filmfare Awards 2024 की मेजबानी करण जौहर एक्टर अपारशक्ति खुराना, आयुष्मान खुराना, मनीष पॉल तथा करिश्मा तन्ना ने की हैं।

69th Filmfare Awards 2024 : Winner List, Venue & Tickets Price
69 Filmfare Awards 2024 


69th Filmfare Awards 2024

दोस्तों हम आपको बता दें कि 69th Filmfare Awards 2024 को इस बार Gujarat Tourism के द्वारा गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। रविवार को मुख्य कैटेगरीज में विजेताओं की घोषणा हुई जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर और वरुण धवन समेत कई सितारों नें परफॉर्मेंस किया।
दोस्तों विकिपीडिया के अनुसार Filmfare Awards की स्थापना 1954 में किया गया था। अभी तक कुल 69th Filmfare Awards हो चुके हैं। 

69th Filmfare Awards 2024 Tickets Booking

दोस्तों ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि हम Filmfare Awards 2024 Tickets Booking फिल्म फेयर अवार्ड 2024 टिकट बुकिंग कैसे और कहां से कर सकते हैं तो हम आपको बता घदें की फिल्म फेयर अवार्ड 2024 के लिए आप Book My Show के ऑफिशल वेबसाइट पर अपने टिकट बुक कर सकते हैं.

Filmfare Awards 2024 Tickets Price

दोस्तों हम आपको बता दें कि Filmfare Awards 2024 Tickets Price आपको करीब 2500 रुपये पड़ेगी अगर आप Book My Show App पर 69th Filmfare Awards 2024 का एक टिकट बुक करते हैं तो आपको 2500 रुपये लगेगें.

69th Filmfare Awards 2024 Venue

दोस्तों हम आपको बता दें कि 69th Filmfare Awards 2024 को इस बार 27 जनवरी को गुजरात टूरिज्म के सहयोग से करटेन रेजर सेरेमनी महात्मा मंदिर कन्वेन्शन एंड एग्जिबिशन सेंटर गांधी नगर में होगी। 28 जनवरी (रविवार) को अवॉर्ड विजेताओं की घोषणा की जीआइएफटी सेंटर गांधीनगर में आयोजित समारोह में की गई। हम आपको बता दें कि पहली बार फिल्म फेयर अवार्ड गुजरात में किया गया हैं। 

69th Filmfare Awards 2024 Winners List

अगर 69th Filmfare Awards 2024 Winners List की बात करें तो 69th Filmfare Awards 2024 के पहले दिन टैक्निकल कैटेगरी में विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' नें बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए आवार्ड जीते हैं, 'सैम बहादुर' ने अभी तक कुल तीन आवार्ड जीते हैं।

अपडेट किया जा रहा है..
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने फिल्म फेयर अवार्ड 2024 Filmfare Awards 2024 के बारे में और 69th Filmfare Awards 2024 Winner List तथा Filmfare Awards 2024 Tickets Price के बारें में विस्तार से बताया है आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.