Dunki vs Salaar : ये फिल्म तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड और करेगी 1000 करोड़ का बिजनेस..

Dunki vs Salaar : सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा क्लैंश सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है ऐसे में कौन सी फिल्म तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड और करेगी 1000 करोड़ का बिजनेस आज के इस आर्टिकल में हम Dunki vs Salaar के बारें में जानेंगे।

Dunki vs Salaar : ये फिल्म तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड और करेगी 1000 करोड़ का बिजनेस..
Dunki vs Salaar 


Shahrukh khan vs Parbhash | Dunki vs Salaar 

शाहरुख खान vs प्रभाष undoubtedly भारतीय सिनेमा में इन दोनों से बड़ा नाम किसी का नहीं हैं लेकिन जब एक ही दिन इन दोनों का फिल्म एक साथ रिलीज होने लग जाऐं तो ऐसे में क्लैंश नहीं worldwar हो जाऐगा। 
Dunki vs Salaar की टक्कर देखने लायक होगी कि कौन सी फिल्म Box Office पर बाजी मारती हैं।

Rajkumar Hearani vs Parshant Neel 

राजकुमार हिरानी राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता हिन्दी फिल्मों के भारतीय निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और फ़िल्म सम्पादक हैं जिन्हें प्रमुख रूप से मुन्ना भाई एम बी बी एस, लगे रहो मुन्ना भाई और थ्री इडीयट्स और संजु जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
प्रशांत नीलकांतपुरम एक भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक हैं, जो मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्म उद्योग में काम करते हैं। उन्होंने 2014 की कन्नड़ फिल्म उग्रम के साथ अपनी शुरुआत की और बाद में दो-भाग वाली फिल्म श्रृंखला : केजीएफ चेप्टर 1 (2018) और केजीएफ चेप्टर 2 (2022) का निर्देशन किया जो बाद में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म थी ।
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी का सामना प्रशांत नील की फिल्म सालार से होने वाली हैं। 
Dunki vs Salaar के इस टक्कर में अब कौन जितेगी यह देखने वाली बात होगी।
Rajkumar Hearani vs Parshant Neel, Dunki vs Salaar
Rajkumar Hearani vs Parshant Neel


Dunki Movie Total Budget

दोस्तों डंकी राजकुमार हिरानी की फिल्म हैं जिसका बजट 85 करोड़ हैं जिसमें मार्केटिंग जोड़कर कुल 120 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं रिपोर्ट के मुताबिक डंकी शाहरुख खान की सबसे सस्ती फिल्म हैं, पठान 200 करोड़ से ज्यादा और जवान 300 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी लेकिन डंकी 85 करोड़ में बनकर तैयार हो चुकी हैं।
और कमाल की बात यें है कि Dunki Movie रिलीज से पहले ही अपने बजट से ज्यादा कमाई कर चुकी हैं 150 करोड़ की OTT डील और बाकी 80 करोड़ की सेटेलाइट डील यानी रिलीज के बाद फिल्म किस टीवी चैनल पर दिखाई जाऐगी Dunki movie ने अभी तक 230 करोड़ की Collection कर ली हैं।

Dunki Movie Box Office Collection

शाहरुख खान की डंकी Movie भारत में अपने पहले दिन 30-35 करोड़ का box office collection की है, और वही Worldwide 68 करोड़ का box office collection की हैं।

Salaar Movie Total Budget

दोस्तों सालार प्रशांत नील की फिल्म है सालार इंडिया की मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्मों में से एक हैं जिसका कुल बजट 400 करोड़ के आसपास हैं और रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस 400 करोड़ में से 100 करोड़  प्रभाष की फीस है।
सालार ने अपने बजट से थोड़ा कम यानी 350 करोड़ का प्री-रिलीज बिजनेस कर लिया हैं जिसमें 160 करोड़ की OTT डील और बाकी पैसा सेटेलाइट और म्यूजिक से छाप लिया है।

Salaar Movie Box Office Collection

प्रभाष की सालार फिल्म भारत में अपने पहले दिन 70 करोड़ का box office collection कर सकती है, और वही Worldwide 120 करोड़ का box office collection कर सकती हैं।

दोस्तों आपको क्या लगता हैं Dunki vs Salaar में कौन सी फिल्म बाजी मारेगी कमेंट में हमें जरूर बताऐं। 

 
F&Q


1. डंकी को सुपरहिट होने के लिए कितने रुपए कमाने होंगे?

जवाब :- डंकी को सुपरहिट फिल्म बनने के लिए 180 से 200 करोड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना होगा।

 
2. सालार को सुपरहिट होने के लिए कितने रुपए कमाने होंगे?
जवाब :- सालार को सुपरहिट फिल्म बनने के लिए कम से कम 500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना होगा।

 
3. राजकुमार हिरानी ने कुल कितने सुपरहिट फिल्में बनाई है?
जवाब :- राजकुमार हिरानी नें पांच सुपरहिट फिल्में की हैं जिनमें मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू शामिल हैं ।

 
4. प्रशांत नील ने कुल कितने सुपरहिट फिल्में बनाई है?
जवाब :- प्रशांत नील ने अब तक दो सुपर-डुपर हिट फिल्में की हैं जिनमें केजीएफ चेप्टर 1 और केजीएफ चेप्टर 2 शामिल हैं।

इसें भी पढ़े :- सालार फिल्म में रॉकी भाई यश की एंट्री कंफर्म

इसें भी पढ़े :- Animal Movie WorldWide Box Office Collection

इसें भी पढ़े :- Salaar Second Trailer Released Date Confrom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.