Devara Trailer Release Date | Devara Trailer

Devara Trailer Release Date : दोस्तों 8 जनवरी दिन सोमवार को जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म Devara का Glimpse T-Series के YouTube चैनल पर अपलोड किया गया इस एक्शन ड्रामा फिल्म के Glimpse को देखकर दर्शकों के मन में उत्साह की लहर उठ गई हैं, अब लोग 'देवरा' के Trailer के लिए बेंताब है,और Devara Trailer Release Date के लिए ढ़ेर सारे सवाल उठा रहें हैं।

Devara Trailer Release Date | Devara Trailer
Devara Trailer Release Date 


आपकों बता दें कि यह फिल्म Koratala Siva के निर्देशक में बन रही हैं। यह फिल्म साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। जूनियर एनटीआर (junior NTR) के फैंस को फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी का बेसब्री से इंतजार है।

Devara Part 1 Glimpse Review : देवरा पार्ट 1 गिलीम्पस रिव्यू

Devara Movie 'देवरा मूवी' का एक छोटा सा झलक (Glimpse) बताता है कि 'देवरा मूवी' Devara Movie में क्या-क्या होने वाला है Glimpse में दिखाया गया हैं कि समुद्र में कुछ सि-पाइरेट्स अपने छोटे-छोटे boat's से एक बड़े कंटेनर वाली Sheep में चढ़ रहें ताकि उस Sheep का माल लूट सकें लेकिन दूसरे शीन में दिखाया गया हैं कि देवरा यानी हमारे हिरों जूनियर एनटीआर (Junior NTR) उन सि-पाइरेट्स से लड़ते नजर आते हैं जहाँ आधे चांद को खून से पूरा करने वाला शीन तो दिल जीत लेता हैं लास्ट में एक डायलॉग है :- कि इस दरिया ने मछलियों से ज्यादा खून और खंजर देखे हैं शायद इसे इसलिए लाल समुद्र कहते हैं।
Devara Trailer Release Date, Devara Trailer, Devara Part 1 Glimpse
Devara Part 1 Glimpse Review 

Devara Movie All Cast

आपको बता दे की बॉलीवुड से सैफ अली खान इस फिल्म के विलेन होंगे और बॉलीवुड से ही तेलुगू फिल्म में डेब्यू करने जा रही है जानवी कपूर फिल्म के लीड रोल में होंगे जूनियर एनटीआर.. 

CategoryDetails
Directed byKoratala Siva
Written byKoratala Siva
Produced bySudhakar Mikkilineni, Kosaraju Harikrishna
StarringJunior NTR, Saif Ali Khan, Janhvi Kapoor
CinematographyR. Rathnavelu
Edited byA. Sreekar Prasad
Music byAnirudh
ProductionYuvasudha Arts, NTR Arts, T-Series
Release date5 April 2024
CountryIndia
LanguageTelugu
Budget₹300 crore

Devara Trailer Release Date : देवरा टेंलर रिलीज डेट

दोस्तों हम आपको बता दें कि अभी तक Devara Trailer Release Date | Devara Trailer के बारें में कोई भी ऑफिशियल डेट नहीं बताया गया है लेकिन फिल्म के मैंर्क्स बहुत जल्द ही देवरा का ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं।

Devara Part 1 Glimpse Trailer

 

Devara Movie Release Date : देवरा मूवी रिलीज डेट

Koratala Siva द्वारा निर्देशित यह फिल्म 05 अप्रैल 2024 को हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।

F&Q
Q. Devara Trailer Release Date?
Ans :- अभी तक फिल्म के मैंर्क्स द्वारा कोई भी डेट नहीं बताया गया है।
Q. Devara Movie 'देवरा मूवी' कितनी भाषाओं में रिलीज होगी?
Ans :- देवरा मूवी 5 अप्रैल 2024 को हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
Q. Devara Movie 'देवरा मूवी' में विलेन कौन है?
Ans :- दोस्तों हम आपको बता दें कि Devara Movie 'देवरा मूवी' में बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान विलन का किरदार निभा रहे हैं।
Q. Devara Movie 'देवरा मूवी' बनाने में कुल कितना Budget लगा है?
Ans :- एक रिपोर्ट के अनुसार Devara Movie 'देवरा मूवी' को बनाने में कुल 300 करोड रुपए का बजट लगा है।
‌Q. क्या Devara Movie 'देवरा मूवी' में जूनियर एनटीआर का डबल रोल है?
Ans :- जी हां Devara Movie 'देवरा मूवी' में जूनियर एनटीआर का डबल रोल है वह इस फिल्म में बाप और बेटा दोनों का किरदार निभा रहे हैं।
Q. क्या Devara Movie 'देवरा मूवी' किसी फिल्म का Remake हैं?
Ans :- नहीं Devara Movie 'देवरा मूवी' कोई भी फिल्म का Remake नहीं हैं।
Q. Devara Movie 'देवरा मूवी' के Director कौन है?
Ans :- Devara Movie 'देवरा मूवी' के Director Koratala Siva हैं।
Q. NTR की 30 Movie का नाम क्या हैं?
Ans :- NTR की 30 Movie का नाम Devara 'देवरा' हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.