ICC Men's T20 World Cup Schedule 2024 : दोस्तों जून में खेलें जानें वालें आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल 2024 (ICC Men's T20 World Cup Schedule 2024) का ऐलान ICC के Official Website पर दिया गया हैं।भारतीय टीम को पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएस और कनाडा के साथ ग्रुप 'ए' में रखा गया हैं, जहाँ भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून 2024 को आयरलैंड के साथ खेलेगी।
ICC Men's T20 World Cup Schedule 2024 : Credit - Instagram |
ICC Men's T20 World Cup Schedule 2024
2024 के जून महीनें में होने वालें टी20 वलर्ड कप (T20 World Cup 2024) का शेड्यूल आइसीसी नें जारी कर दिया है, दोस्तों हम आपको बता दें कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में कुल 55 मैंच खेलें जाऐंगे।
इस बार टी20 वलर्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर कर रहे हैं, वेस्टइंडीज और यूएसए के 9 मैदानों में 55 मैंच खेलें जाऐंगे।
T20 World Cup Start Date
T20 World Cup का आगाज 1 जून को होगा 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मैंच होगा वही 29 जून को फाइनल मुकाबला बारबाडोस के मैदान में खेला जाना है, सेमीफाइनल और फाइनल मैंच के लिए रिर्जव डे भी रखा गया हैं।
T20 World Cup 2024 All Team & Group : टी20 वलर्ड कप 2024 ऑल टीम एण्ड ग्रुप
दोस्तों टी20 वलर्ड कप को 4 ग्रुपों में बाँटा गया हैं, ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा को रखा गया हैं, ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, ओमान और स्कॉटलैंड को रखा गया है, ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, और पापुआ न्यू गिनी को रखा गया हैं वही ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, और नेपाल को रखा गया हैं।
T20 World Cup India vs Pakistan Match Date
दोस्तों सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैंच के बीच खेले जानें वाले मुकाबले पर रहेगी जो 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क के मैदान में खेला जाऐगा।
Nassau County International Cricket Stadium में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में आठ मैचों की मेजबानी करने वाला है, दोस्तों हम आपको बता दें कि 34,000 सीटों वाले इस स्टेडियम में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-प्रोफाइल मैच भी शामिल है।
T20 World Cup India Team Schedule : टी20 वलर्ड कप इंडिया टीम शेड्यूल्ड
भारत v/s आयरलैंड (India vs Ireland) 5 जून को अपना पहला मुकाबला न्यूयॉर्क में खेलेगी, भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला भारत v/s पाकिस्तान (India vs Pakistan) के साथ न्यूयॉर्क में ही खेलेगी, 12 जून को भारत अपना तीसरा मुकाबला भारत v/s यूएसए (India vs Usa) के साथ न्यूयॉर्क में ही खेलेगी,15 जून को भारत अपना चौथा और आखिरी मुकाबला भारत v/s कनाडा (India vs Kanada) के साथ फ्लोरिडा के मैदान में खेला जाऐगा।
T20 World Cup All Team Schedule : टी20 वलर्ड कप ऑल टीम शेड्यूल
इस तस्वीर में टी20 वलर्ड कप के सभी टीमों का शेड्यूल दिया गया हैं।
T20 World Cup All Team Schedule 2024 : Credit - Instagram |
T20 World Cup Host & Venue
दोस्तों हम आपको बता दें कि इस बार आइसीसी T20 वर्ल्ड कप का होस्ट वेस्टइंडीज और यूएसए दोनों देश मिलकर कर रहे हैं, जहां दोनों देश के 9 मैदाने में आइसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा अगर हम T20 World Cup Venue की बात करें तो न्यूयॉर्क, डलास, फ्लोरिडा, बारबाडोस, गुयाना, त्रिनिदाद, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट तथा एंटिगा के मैदानों में सारे मैंच देखने को मिलेंगे।
T20 World Cup Host & Venue - Credit - X |
T20 World Cup India Team Squad 2024
हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए इंडिया टीम का स्क्वाड सामने नहीं रखा हैं, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि 2024 के आईपीएल खत्म होने के बाद T20 वर्ल्ड कप टीम का स्क्वाड तैयार किया जाएगा।
इसें भी पढ़े